वीडी शर्मा के अध्यक्ष पद की दौड़ के बाद गोपाल भार्गव को रिप्लेस करने की हो रही तैयारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई दिग्गज और बड़ें नेताओं ने भाग लिया लेकिन संघ और शिवराज सिंह के समर्थन के बाद इस पद की कमान आखिरकार वीडी शर्मा यानि कि विष्णु दत्त शर्मा को मिल ही गई है लेकिन भाजपा प्रदेश में अभी और कई फेरबदल करने जा रही है। इस फेरबदल में जातीय समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऐसे में कई दिग्गजों के पर कतरे जा सकते हैं। साथ ही कई का प्रमोशन भी हो सकता है। नए अध्यक्ष के रूप में वीडी शर्मा की ताजपोशी के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि वीडी शर्मा की नियुक्ति में संघ की इच्छा के बाद सबसे बड़ी सहमति पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देखी जा रही है। शिवराज इस पद के प्रबल दावेदारों के नाम पर सहमत नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक राकेश सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ तालमेल न बैठना उनके हटने का एक प्रमुख कारण बना
नेता प्रतिपक्ष बदलने की बन रही संभावना
अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को हटाकर किसी और को लाने की खबरे सामने आ रही है। जी है यानि की कोई नया चेहर गोपाल भार्गव को रिप्लेस कर सकता है। बता दें कि दोनों प्रमुख पदों पर ब्राह्मणों होने से सामाजिक असंतुलन को साधने के लिए पार्टी किसी अनुभवी विधायक को सामने ला सकती है। प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर एक ही अंचल के नेताओं के होने से भी सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव तय माना जा रहा है।