होली पर हुड़दंगीयों को रोकने पुलिस की तैयारी, जेल से रिहा हुए गुंडों को क्राइम ब्रांज ने किया तलब

भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- इस बार होली के दिन दो त्योहार हो रहे हैं, जिसमें शब-ए-बारात पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किये हैं। तो वहीं थाना स्तर पर सबकी जवाबदेही तय की गई है। एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि होली के दिन शब-ए-बारात है, भोपाल एक शंवेदनशील शहर है, त्योहारों के समय सतर्कता हमेशा बरती जाती है। शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समीती और लोगों के सहयोग के साथ यह व्यवस्था की गई है। शहर में दोनो त्योहारों को अच्छे से मनाने के लिए पुलिस दोनो ही कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी। साथ ही पुलिस ने अपराधिक तत्वों को रोकने के लिए होली के पहले ही गुंडों को कुछ समय के लिए क्राइम ब्रांच के हांथों तलब किया गया है।

इधर, बुधवार को क्राइम ब्रांच ने उन बदमाशों को थाने में तलब करना शुरू कर दिया है, जो पिछले दो से तीन माह में जेल से रिहा होकर आए हैं। क्राइम ब्रांच ने ऐंसे 300 गुंडों को तलब किया है, साथ ही पुलिस उनसे डेजियर भी भरवा रही है, इसके साथ ही बदमाशों को पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश भी दी। बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों से वादा किया है कि होली में वह कोई गड़बड़ी नहीं करेंगे, शांति से त्योहार मनाएंगे।

Exit mobile version