लखीमपुर मामले पर प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, भूपेश बघेल ने किया पलटवार

लखीमपुर मामले पर प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, भूपेश बघेल ने किया पलटवार

 

 

लखीमपुर/गरिमा श्रीवास्तव:- मामले पर प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला है. हालांकि ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस का ठीक तरीके से नाम तो नहीं लिया. इसमें उन्होंने GOP बोला है.यानी कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी कहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि लखीमपुर मामले में कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस का नाम लिए बगैर बातें कही हैं. लखीमपुर मामले पर लगातार सियासत हो रही है. लखीमपुर में भारी मशक्कत के बाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी चरणजीत सिंह चन्नी इत्यादि नेता पीड़ितों के परिजनों से मिलने गए थे.

इस राजनीति को लेकर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है. ट्वीट में कहा है कि लखीमपुर से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं,वापसी के बारे में सोचना गलत है.

 उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा लखीमपुर खीरी घटना से बेहद पुरानी पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी दल वापसी की तलाश कर रहे लोग खुद को एक बड़ी निराशा के लिए तैयार कर रहे हैं. लंबे समय से चली आ रही समस्याओं और इसकी संगठनात्मक कमजोरी का कोई तुरंत मिलने वाला समाधान नहीं है.

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1446352603726565383?t=be4iDJYYl3JE0DxdflcQ4Q&s=19

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर साधा निशाना:-

भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग अपनी खुद की सीट भी नहीं जीत सकते, अवैध शिकार करने वाले INC पदाधिकारियों के आधार पर एक “राष्ट्रीय” विकल्प की तलाश कर रहे लोगों को बड़ी निराशा हुई है।

दुर्भाग्य से, एक राष्ट्रीय विकल्प बनने के लिए गहरे और ठोस प्रयासों की आवश्यकता है और कोई त्वरित समाधान नहीं है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1446404523648438272?t=mt-f83AYAw-yDIlxcuRgwA&s=19

मामले पर सियासत जारी है वहीं सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अब तक की जांच से सुप्रीमकोर्ट संतुष्ट नहीं है.

Exit mobile version