भोपाल में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर दिन में लाठी बरसने के बाद देर रात भी पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। बुधवार रात को भाजपा कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रही एक लड़की को बरिश में एक टीआई और दो महिला पुलिसकर्मी खींचकर ले जाने लगी। इस बीच लोगों के वीडियो बनाने पर टीआई अजीता नायर भड़क गईं। वीडियो बनाने वालों ने पकड़ने की वजह पूछी तो टीआई बोलीं- युवती ने उनके मुंह पर छाता मारा है, लेकिन पुलिस जिस समय उसे पकड़ रही थी लड़की के हाथ में छाता ही नहीं था।
लड़की एक हाथ में पर्स और पानी की बोतल लेकर गिड़गिड़ाते हुए कहती रही कि मैम कसम खाती हूं। मैंने नहीं मारा। इतना ही नहीं टीआई नायर एक युवक के वीडियो बनाने पर भी भड़क गईं। जब युवक ने अंग्रेजी में सवाल किए, तो मैडम का गुस्सा फूट गया। उन्होंने कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती, हिंदी में बात करो। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। टीआई अजीता नायर का फोन बंद आने के कारण उनसे इस मामले को लेकर उनका पक्ष सामने नहीं आ पाया।
देखिये वायरल वीडियो
https://twitter.com/GarimaLokniti/status/1428037032421380097?s=19
सरकारी नौकरी और रोजगार की मांग कर रहे एक हजार से ज्यादा बेरोजगार बुधवार को भोपाल में जमा हुए थे। प्रदर्शन करने पर पुलिस ने युवाओं पर जमकर लाठी भांजी थी। इसके बाद कुछ चयनित महिला उम्मीदवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की चाह में भाजपा कार्यालय पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही रात को पुलिस बल भी पहुंच गया। इन्हीं में एक लड़की को पुलिस घसीटते हुए ले जा रही थी। एक लड़की को दो महिला पुलिसकर्मी और टीआई खुद पकड़कर पानी में भीगते हुए खींचकर ले जा रही थीं। यह देख लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिए थे।