शिवपुरी:- उप निरीक्षक का पूर्व विधायक सुरेश रांठखेड़ा को चाय पिलाना पड़ा महंगा, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
शिवपुरी:- उप निरीक्षक का पूर्व विधायक सुरेश रांठखेड़ा को चाय पिलाना पड़ा महंगा, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
शिवपुरी/ध्रुव शर्मा:- एसआई शिवनाथ सिंह सिकरवार को बीजेेपी प्रत्याशी को चाय पिलाना महंगा पड़ गया। एसपी राजेेशसिंह ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एसआई को निलंबित कर दिया।
निलंबन का कारण बताते हुए एसपी ने बताया कि मीडिया में खबर प्रकाशित हुई जिसमें लायंस क्लब चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात उनि शिवनाथसिंह सिकरवार वर्दी मेें ड्यूटी पर थे। उन्होंने ड्यूटी छोड़कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को चाय पिलाते नजर आए जो आचार संहिता का उल्लंघन है। एसपी ने बताया कि जिले के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में बार-बार निर्देश दिए गए हैं कि जिले में आदर्श अचार संहिता के दौरान सभी कर्मचारी निष्पक्ष रूप् से अपने कर्तव्य का पालन करे किंतु उपनिरीक्षक के द्वारा आदेश की आवहेलना की गई। जिस पर निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन के दौरान उपनिरीक्षक काे मुख्यालय रक्षित केंद्र पर अटैच किया गया है।