नीलम पार्क में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार 

भोपाल में लगातार बढ़ती बेरोजगारी पर गुस्साए युवाओं ने आज नीलम पार्क में जमकर प्रदर्शन किया| सरकारी भर्ती को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे बेरोजगार युवा| लेकिन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस बल ने जमकर लाठीचार्ज किया यहाँ तक की पुलिस ने युवाओं को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा| 
बता दें की प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रदर्शन करने पहुंचे थे युवा| कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया| 
प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कई युवाओं को खदेड़ दिया। युवाओं का दावा है कि इसमें 24 से ज्यादा युवक घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस ने जबदस्ती एक वैन में बैठाया और भोपाल से करीब 25 किमी दूर छोड़ गई। दोपहर 1.30 बजे तक वे शहर से बाहर ही है।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में पिछले कई साल से कोई भी सरकारी भर्तियां नहीं निकाली गई हैं। जिसके कारण योग्य उम्मीदवार ओवरएज होकर परीक्षा से बाहर हो रहे हैं। यहां तक कि विभागों में तमाम पद खाली पड़े हुए हैं और लगातार सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने से निरंतर पद खाली होते जा रहे हैं। जिसकी वजह से जो कार्यरत शासकीय कर्मचारी हैं उन पर काम का दबाव बहुत ज्यादा है। साथ ही सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है।

ऐसे में सरकार को सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करनी चाहिए। प्रदेश में पिछले 11 साल से शिक्षक भर्ती नहीं हुई है, जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं, अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करवा चुके हैं उन्हें भी पिछले 3 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार है। चाहे पुलिस, नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टॉफ की समस्याएं हो, किसी भी विभाग में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मांग उठा रहे हैं, पर कोई हल नहीं निकल रहा है।

Exit mobile version