सभी खबरें

सीएम से पहले इस पुल का उद्घाटन करना सज्जन सिंह वर्मा को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया FIR

सीएम से पहले इस पुल का उद्घाटन करना सज्जन सिंह वर्मा को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया FIR

बुधनी:- प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले पुल का उद्घाटन करना भारी पड़ा है बताते चलें कि उन्होंने दो दिन पहले नसरूल्लागंज इलाके में सीप नदी पर बने पुल का फीता काट दिया था. जबकि इस पुल का उद्धाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान को करना था.

 मामले को लेकर पुलिस ने सज्जन सिंह वर्मा पर एफ आई आर दर्ज की है.

आरोप है कि पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने ऐसे पुल का उद्घाटन कर दिया, जिसकी अभी फायनल टेस्टिंग भी पूरी नहीं हुई है. अब अगर लोगों की आवाजाही उस पुल से होती है तो लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-188 के साथ सज्जन सिंह वर्मा पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अधिनियम को आधार बनाकर कार्रवाई की है.

 एफ आई आर दर्ज हो जाने के बाद कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा सरकार पर भड़क उठे हैं. उन्होंने सीएम शिवराज को कहा कि आप मुख्यमंत्री हो तो क्या अपने आप को राजा समझते हो?

सज्जन वर्मा पर 10 एफआईआर कर देना लेकिन हमारे जनहित के काम रूकेंगे नहीं. बुदनी विधानसभा क्षेत्र के लोग हजारों की तादाद में जमा होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देगे और आंदोलन करेंगे.

मैं आप को चुनौती देता हूं.

 अब देखना होगा कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस आने की क्या कार्रवाई करती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button