बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट – कारोना वायरस के चलते देखा जा रहा है कि प्राधनमंत्री खुद भारत वासियों के सामने आकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है और पुलिस प्रशासन भी 24 घंटे सतर्क हैं। ऐसे ही झल्लार थाना प्रभारी ओर उनका स्टॉप अपने थाना क्षेत्र में लगातार गस्त करते नजर आ रही है, और प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश को कढ़ाई से पालन भी करते नजर आ रहे हैं। आज सुबह से झल्लार आदिम जाति सहकारी सोयसाटी ( राशन दुकान) पर सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ नज़र आई।
जिसके बाद मौके पर झल्लार एसआई अवधेश वर्मा और जमुना प्रसाद दुबे द्वारा राशन दुकान पर ग्रामीनजन की भीड़ जो राशन दुकान में राशन लेने आए सभी ग्रामीणों के राशन कार्ड जमा किये गए और सभी ग्रामीणों को एक एक कर सेल्समैन सुधीर मुंजे द्वारा राशन दिया गया। एसआई अवधेश वर्मा द्वरा ग्रामीणों को समझाया की कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे, मास्क और हर 1 घंटे में अपने हाथ साबुन से हाथ धोए। शहर में 144 धारा लागू है चार से ज्यादा लोग जमा ना हो और कोई दुकानदार कालाबाजारी करता हो या विक्रय मूल्य से ज्यादा पैसे ले रहा हो तो मुझसे संपर्क करे। पुलिस प्रशासन इस कठिन परिस्थिति में आप लोगो के साथ हैं।