सभी खबरें

प्रर्दशन कर रही आशा कार्यकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रर्दशन कर रही आशा कार्यकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ता राजधानी पहुंची
  • अपनी मांगों के सम्बन्ध में एसीएस से मुलाकात करना चाहती थी
  • पुलिस ने आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

भोपाल/स्वाति वाणी:- प्रदेश में अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता सोमवार को राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद के नीलम पार्क में एकत्रित हुई और सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया| वे अपनी मांगों के सम्बन्ध में एसीएस से मुलाकात करना चाहती थी लेकिन एसीएस ने मुलाकात करने से इंकार कर दिया | ऐसे में आशा कार्यकर्ताओ ने अब नीलम पार्क में ही डेरा जमा लिया। उसके बाद आशा कार्यकर्ता नीलम पार्क में ही रूककर विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया

कल रात से नीलम पार्क में थी आशा कार्यकर्ता और सुबह आशा कार्यकर्ताओं से पूरा नीलम पार्क भरा नज़र आने लगा, 12 बजे तक सैकड़ों से भी ज्यादा आशा कार्यकर्ता जुट गई थीं | ताली-थाली बजाकर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जिसके बाद आंदोलनकारी आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार कर लिया है।

आशा कार्यकर्ताओं से जब बात हुई तो उन्होने बताया कि वे रात से नीलम पार्क में है जहां न लाइट की सुविधा, न उनके बच्चो के लिए खाने पीने की सुविधा नही थी उसके बाद जब वे शांति से धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें घसीट कर गाड़ी में डाल दिया और पूरे शहर के चक्कर लगाए, उन्होने कहा कि मीडिया को हम से दूर रखा गया ताकि वे उनका कवरेज न कर सके, ये शिवराज सरकार का बहुत ही निर्दलीय कदम है और अगर शिवराज सरकार ने मुद्दे पर फेसला नही लिया तो इसका परिणाम उन्हे भुगतना पड़ेगा।

 
आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री के आश्वासन के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, उन्होने कहा कि उन्हें भी समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए। साथ ही सरकारी सेवक का दर्जा देने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का प्रावधान करने और कोविडकाल में 50 लाख का बीमा व 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button