कमलेश तिवारी के हत्यारों पर इनाम, सूचना देने वाले को दिए जाएंगे 5 लाख रुपये

कमलेश तिवारी के हत्यारों पर इनाम का एलान 

सूचना देने वाले को दी जाएगी 5 लाख रुपये तक की राशी  

हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की चौंका देने वाली हत्या करने वाले दो लोगों में से किसी एक की सूचना देने वाले को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम प्रदान किया जाएगा | अगर यह सूचना दोनों के लिए दी जाएगी, तो उसे 5 लाख रुपये की राशी दी जाएगी | इनाम का ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी की तरफ से की गई है |

बता दें कि दोनों की पहचान कर ली गई है और ये सूरत के रहने वाले हैं जहां से तीन और लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है | हालांकि, पुलिस द्वारा इन दोनों के नामों का खुलासा नहीं हो सका है | इन दोनों हत्यारों को लखनऊ में लगे कई जगह सीसीटीवी कैमरों में देखा जा चुका है, लेकिन अब तक इनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है |

वहीं, लखनऊ पुलिस द्वारा सूरत से पकड़े गए तीन लोगों को आज अदालत में पेश किया गया है | इन लोगों के खिलाफ कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है | इसके तहत, पुलिस के अनुसार फरार दोनों आरोपियों द्वारा इन्हीं की मदद से घटना को अंजाम दिया गया है | लेकिन घटनाक्रम में पुलिस अधिकारियों के तीन अलग-अलग बयान तीन दिन के अंदर प्राप्त हो चुके हैं |

पहले लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पहली नजर में यह मामला आपसी रंजिश का लगता है | जिसके बाद राज्य के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि कमलेश की हत्या उनके साल 2015 में दिए गए बयान के कारण की गई है | 

Exit mobile version