पुलिस प्रशासन के हाथ लगी बड़ी सफलता मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दरिंदे को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश/छतरपुर अवनीश चौबे की रिपोर्ट – : जिले के नौगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बनगांय(Bnganya) में कुछ दिनों पहले हुई 4 वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का नाम राजेश विश्वकर्मा(Rajesh vishvkma) है जो कि उस मासूम के पड़ोस में ही रहता है

 मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 29 मई 2020 को ग्राम बनगांय में एक 4 वर्षीय नाबालिक बच्ची की लाश कुएं में मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पोस्टमॉर्टेम(Postmortem) के लिए भेज दिया था, जिसकी पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर ने मृतिका के साथ हत्या के पहले दुष्कर्म होने कि बता कही थी जिसको थाना नौगांव अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया था।

पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे तत्काल  संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सागर(Sagar) जॉन, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज, एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर समीर सौरभ ने मामले की छानबीन शुरू की गई जिसके अंतर्गत इस अंधे कत्ल के खुलासे और अज्ञात आरोपी की तलाश तथा साक्ष्य जुटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर के नेतृत्व में 14 सदस्य एस आई टी का गठन किया गया और अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने 10000 का इनाम घोषित किया गया जिसे बाद में पुलिस महानिरीक्षक सागर जॉन ने बढ़ाकर 25000 कर दिया गया था।

एस आई टी के गठन के तुरंत बाद ही टीम के सभी सदस्यों ने घटना से जुड़ी जानकारियाँ एकत्रित की गई और  हर पहलू से जांच करने के बाद  संदेह के आधार पर ग्राम बनगांय जो मृतिका के पास का रहने वाले राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया तथा उसके शरीर लगी हुई बिभिन्न चोट निशानो के आधार पर उससे पुलिस ने  पूछताछ की।

पुलिस के पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि आज से लगभग चार-पांच दिन पहले गुरुवार के दिन शाम करीब 8:30 बजे अपने घर पर में अपने चाचा के साथ बैठकर शराब पी रहा था उसी  समय मेरा और मेरी पत्नी का मेरे भाई के साथ अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा होने लगा,जिससे मैं गुस्से में आकर अपने भाई को ढूंढने के लिए मृतिका के घर की ओर चल पड़ा जहां वह लड़की उसकी बड़ी बहन घर पर सोई हुई थी तो मैंने मृतिका को उसके घर से उठा लिया और घर के ही पास स्थिति कुए पर ले गया जहां मैंने उसके साथ गलत काम किया तथा वही कुए के पास स्थित पत्थर पर उसे पटक दिया  वह पत्थर से टकराने के बाद कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई। एसआईटी ने अपनी जांच के दौरान विवेचना में आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने ही घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Exit mobile version