PM Modi LIVE:- प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 4.O को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों से जो मुझे सुझाव मिल रहे हैं और जानकारी के अनुसार Lockdown 4.O को लेकर 18 मई से पहले सभी जानकारी प्राप्त करा दी जाएंगी. Lockdown 4.0 में नए नियम लागू किए जाएंगे. 

 सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को लेकर कल प्रधानमंत्री से कहा था कि Lockdown बढ़ाना ही चाहिए. प्रधानमंत्री ने कल ही मुख्यमंत्रियों से कहा था कि प्रत्येक राज्य अपनी तरफ से एक ब्लूप्रिंट बनाकर दे दें. जिसके द्वारा नए नियम लागू किए जाएं. मुख्यमंत्रियों के ब्लूप्रिंट के अनुसार 16 या 17 को नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है. 

 प्रधानमंत्री ने कहा है कि सभी भारतीयों को लोकल प्रोडक्ट को लेकर वोकल बनना होगा. इसीलिए हर भारतवासी को आज से अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है और उसका प्रचार-प्रसार भी करना है. 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर भारत अभियान का ऐलान किया है इस राहत पैकेज में 20 लाख करोड़ रुपए का संबल प्रदान करने की घोषणा की गई है

Exit mobile version