Ram Mandir LIVE:- हनुमानगढ़ी की से निकले पीएम मोदी, राम जन्म भूमि पूजन स्थल की तरफ रवाना
अयोध्या/ गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी से निकल चुके हैं अब वह राम जन्म भूमि पूजन स्थल की तरफ रवाना हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं.
500 साल का सपना पूरा होने वाला है राम मंदिर की पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. पीएम मोदी 3 घंटे तक अयोध्या नगरी में रहेंगे. चारों तरफ राम नाम की गूंज है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या नगरी पहुंचे हैं अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है चारों तरफ दिवाली जैसा माहौल है लोग अपनी छतों पर आ गए हैं.
राम जन्म भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12:30 से लेकर 12:40 तक है इसी बीच मंदिर का शिलान्यास रखा जाएगा.
राम मंदिर के चार मुख्य द्वार होंगे जो चारों दिशाओं में खुलेंगे. राम मंदिर के खंभों में किसी तरह के लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा मंदिर परिसर में धर्मशाला और गौशाला बनाने का भी प्रस्ताव है. राम मंदिर 32 महीने यानी 2 साल 8 महीने में बनकर तैयार होगा. राम मंदिर में कुल 3 तल और 5 मंडप होंगे. मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी. मंदिर परिसर में 45 एकड़ में रामकथा कुंज बनेगा. भव्य राम मंदिर में 366 स्तंभ होंगे. इस मंदिर को दुनिया के बेहतरीन मंदिरों में गिना जाएगा.