Quarantine में कैसे समय बिता रहे PM मोदी, शेयर किया डेली रूटीन का 3D वीडियो
भोपाल डेस्क : पूरे भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पर रखा गया है। जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में रहने को मौजूद हैं। इस दौरान देश की जनता और सेलिब्रिटी लॉकडाउन में घर पर रहकर अपने-अपने तरीके से समय बिता रहे हैं। इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन में कैसे वक्त बिता रहे हैं, उनका डेली रूटीन क्या है। लोगों में यह जाननें की दिलचस्पी है कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद लॉक डाउन के दौरान अपना समय कैसे बिता रहे हैं।
इससे पहले रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किए गए। अब पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इन सवालों का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ 3डी वीडियो शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर निकलने के लिए मनाही है, तो यह अपने अंदर झांकने का सही वक्त है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किए हैं, उनमें अलग-अलग योगासनों के बारे में बताया गया है। पीएम मोदी ने लिखा कि वह कोई फिटनेस एक्सपर्ट नहीं हैं और ना ही कोई मेडिकल एक्सपर्ट हैं। लेकिन योग करना उनकी जिंदगी का काफी वर्षों से हिस्सा रहा है, जिससे उनको लाभ भी मिला है। मुझे उम्मीद है कि आप भी फिट रहने के लिए कई तरीके अपना रहे होंगे। पीएम ने इसी के साथ कई भाषा में ये वीडियो अपलोड किए। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने जो वीडियो अपलोड किए हैं वो एनिमेटिड हैं। इन वीडियो में पीएम मोदी का 3D अवतार योग के अलग-अलग आसन कर रहा है।