नई दिल्ली : पंजाब दौरे के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां कोर्ट ने जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है। जो पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के कारणों का पता लगाएगी और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुझाव भी देगी।
इस समिति में समिति में चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, NIA के IG, पंजाब के ADG (सुरक्षा), पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी शामिल होंगे। जिसका नेतृत्व रिटायर्ड जज इंदू मलहोत्रा करेंगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और हीमा कोहली की बेंच ने यह आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि 5 जनवरी को पीएम मोदी पजांब दौरे पर गए थे, लौटते समय पीएम का काफिला हुसैनीवाला स्थित फ्लायओवर पर 20 मिनट के लिए फंस गया। जिसे सुरक्षा में भारी चूक मानी गई। कथित तौर पर आरोप लगाए गए की पीएम मोदी के काफ़िले को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था। वहीं, इस मामलें में भाजपा लगातार देशभर में इस मुद्दे पर पंजाब सरकार और कांग्रेस को घेरी हुई है।