आज सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री करेंगे "मन की बात"

आज सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री करेंगे “मन की बात”

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात द्वारा जनता को संबोधित करेंगे.. प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली आज मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम की 67वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

 बता दें कि आज मन की बात कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी कोरोना और आने वाले त्योहारों को लेकर खास चर्चा कर सकते हैं.. देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है..

 प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मांगे लोगों के सुझाव:– 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों के विचार और सुझाव भी मांगे हैं उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे यकीन है कि आप सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक बदलाव लाने वाली छोटी-छोटी प्रेरक कहानियों से अवगत होंगे. आप निश्चित रूप से उन पहलों के बारे में जानते होंगे, जिन्होंने कई जीवन बदल दिए हैं. कृपया उन्हें इस महीने की 26 तारीख़ को होने वाली 'मन की बात' के लिए साझा करें.

 राम मंदिर पर भी कर सकते हैं चर्चा :- 

 प्रधानमंत्री मन की बात की चर्चा के माध्यम से आज राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं बता दें कि 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास रखा जाना तय हुआ है इस दौरान भगवान राम की नगरी में प्रधानमंत्री जाकर शिलान्यास रखेंगे.. 

 अयोध्या में तैयारियां जोरों शोरों पर हैं..

 बता दे कि पीएम मोदी साल 2018 से लगातार मन की बात कर रहे हैं. 

Exit mobile version