सातवें आसमान पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, भोपाल में 82 के हुआ पार, जानिए पिछले 5 दिनों में कितनी हुई बढ़ोतरी 

Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आम आदमी सबसे ज़्यादा मार झेल रहा हैं। जहां एक तरफ मंदी का दौर है, तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर को पूरी तरह से तोड़ दिया हैं। बता दे कि राजधानी भोपाल में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा हैं। दूसरे शहरों के मुकाबले राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम सातवें आसमान में हैं। 

आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 82.26 प्रति लीटर पहुंच चूका हैं। जबकि दिल्ली में 74.05 रुपये, मुंबई में 79.71 रुपये,  कोलकाता में 76.74 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 76.97 रुपये प्रति लीटर हैं। 

वहीं अगर डीजल की बात कर तो वो भी भोपाल में अभी सबसे महंगा हैं। आज भोपाल में डीज़ल के दाम 72.01 प्रति लीटर हैं। जबकि दिल्ली में 65.79 रुपये, मुंबई में 69.01 रुपये, कोलकाता में 68.20 रुपये और चेन्नई में 69.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा हैं। 

गौरतलब है कि भोपाल में 14 नवंबर से 18 नवंबर तक पेट्रोल के दामों में 79 पैसे का इज़ाफ़ा हुआ हैं। खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में इन बढ़ते दामों से कोई राहत के असर दिखाई नहीं दे रहें हैं। 

Exit mobile version