आज फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, नए रेट जारी, जानें इन 4 महानगरों के दाम
नई दिल्ली : पिछले साल नवंबर महीने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। इसके बाद इसी मंगलवार से तेल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हुई। दो दिन तक कीमत बढ़ने के बाद तीसरे दिन तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए। अब चौथे दिन तीसरी बार तेल के दाम फिर से 80 पैसे बढ़ गए हैं।
तीन बार के इजाफे के बाद पेट्रोल की कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करी 45 फीसदी महंगा हो चुका हैं।
बढ़ोतरी के बाद इन चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 97.81 रुपये और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 112.51 रुपये और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 103.71 रुपये और डीजल 93.75 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 107.18 रुपये और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।