गेट खोलते ही प्याज से पट जा रही है मंडियां, पर जनता पर अब भी प्याज की मार बरकरार, जाने क्या कर रही है मप्र सरकार

गेट खोलते ही प्याज से पट जा रही है मंडियां, पर जनता पर अब भी प्याज की मार बरकरार,जाने क्या कर रही है मप्र सरकार

 मंदसौर:– प्याज की कीमतों में अब भी लगातार उछाल है. फुटकर सब्जी विक्रेता 50 से ₹60 प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहे हैं. 
 वहीं दूसरी तरफ मंडियों में प्याज पट गई है. मंदसौर शहर की कृषि उपज मंडी 3 दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को खुली. मंडी खुलते ही पूरे मैदान में प्याज फट गई.. सिर्फ प्याज ही नहीं प्याज के साथ-साथ लहसुन भी भारी मात्रा में मंडी में लाए गए.. 
 जैसे ही मंडी के गेट खुले तुरंत मंडी के बाहर से ही किसानों की लंबी कतार लग गई और किसान अपनी उपज की बारी आने का इंतजार करते रहे.. 

 पर इतने प्याज की उपलब्धता के बाद बाजार में जनता को प्याज की मार अभी भी पड़ रही है. ठंड में जब प्याज टमाटर लहसुन इत्यादि सब्जियों की कीमत में गिरावट होती है तब भी जनता को कोई राहत नहीं है. 

 सरकार लगातार दावे करती है कि प्रदेश में सुधार हो रहा है प्रदेश में सुधार किस तरफ हो रहा है इसका पता नहीं चल पा रहा है. किसानों से टैक्स वसूले जा रहे हैं और उन्हीं किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. 
 शिवराज सरकार के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. मिलावट खोरी भी चरम पर है. 
 पनीर को स्पंजी बनाने के लिए एसिड का उपयोग किया जा रहा है. तो वहीं राजधानी भोपाल में 210 किलो घटिया क्वालिटी की लाल मिर्च जप्त की गई… 
 यह मिलावट खोरी का कार्यक्रम कब तक चलेगा, इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते…

Exit mobile version