MP:- PEB ने अब तक जारी नहीं किया ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 का परिणाम, इंतजार में उम्मीदवार परेशान
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में युवा बेरोजगारी की वजह से सबसे ज्यादा परेशान है. एक तो महामारी का संकट और उस पर बेरोजगारी. वहीं महंगाई भी चरम पर पहुंचती जा रही है. ऐसे में लंबे समय तक परीक्षा की तैयारी कर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दे दी लेकिन उनके परिणाम जारी नहीं किए गए. बताते चलें कि पीईबी ने ग्रुप-2और सब ग्रुप-4 के परिणाम जारी नहीं किए हैं.
जिसकी वजह से उम्मीदवार परेशान है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है पर शिवराज सरकार का इस तरफ ध्यान बिल्कुल नहीं है.
29 से 31 जनवरी 2021 को PEB द्वारा ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 का एग्जाम कराया गया था.
परीक्षार्थियों ने बताया कि जब वह पीईबी कार्यालय फोन लगाते हैं तो कहा जाता है कि अभी कोई अपडेट नहीं है. 5 महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया. टीवी द्वारा पूर्व में कई ग्रुप के रिजल्ट जारी किए गए हैं. लेकिन अभी तक ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परीक्षार्थी इंतजार में हैं.
वह लगातार सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि परिणाम को जल्द से जल्द जारी कराया जाए. अब देखना होगा कि शिवराज सरकार का इस तरफ ध्यान जाता है या नहीं…