पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राज्य की जनता को लोकतंत्र के इस त्यौहार में हिस्सा लेने के लिए जताया आभार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शुक्रवार को 230 सीटों पर मतदान हुए। इस चुनाव में 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इस बार जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा तो वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी राजनीतिक भविष्य भी दांव पर है।

वहीं इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। साथ ही दोनों ने ही प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है। मतदान की समय सीमा खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के इस त्यौहार में हिस्सा लेने के लिए उनका आभार जताया है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपका मतदान नए मध्य प्रदेश का निर्माण करेगा। आपका एक-एक वोट प्रदेश में फैले कुशासन को समाप्त करेगा और जनहित की सरकार की स्थापना करेगा।”

Exit mobile version