निर्भया मामले में दोषी पवन की नाबालिग याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला

निर्भया मामले में दोषी पवन की नाबालिग याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला

निर्भया के माता-पिता को हर दिन एक अलग तारीख दी जाती है लेकिन उन्हे अबतक बेटी के लिए इंसाफ नही मिल पाया है वो आज भी सिर्फ और सिर्फ हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट के चक्कर ही लगा रहे है लेकिन इतने सालों से उन्हें कुछ भी हासिल नही हुआ। ये तो बात सिर्फ निर्भया की है जिसे पूरा देश जानता है लेकिन जो हर दिन ऐसी दरिंदगी देश के अलग-अलग कोने में हो रही है उसका क्या? उसके इंसाफ में लोगो को बरसो बीत जाते है यहां तक की मौत भी दरवाजें पर दस्तक दे देती है लेकिन महिलाओं को इंसाफ के लिए हमेशा दर-दर भटकना पड़ता है। बता दें कि हाई कोर्ट के समक्ष दायर याचिका में निर्भया के दोषी ने दावा किया था कि उसके स्कूल प्रमाण-पत्र में उसकी जन्मतिथि आठ अक्टूबर 1996 है. पवन ने इससे पहले निचली अदालत में भी अपने नाबालिग होने के दावे संबंधी याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा पाए दोषी पवन गुप्ता के नाबालिग होने के दावे वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने पवन के नाबालिग होने के दावे को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

 

 

Exit mobile version