Parliament Live :- छात्रों पर हो रहा ज़ुल्म, हम नहीं सहेंगे :- असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद भवन पर जामिया मामले को लेकर जमकर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा हम जामिया के सभी बच्चों के साथ हैं और उनका समर्थन करते हैं। यह केंद्र की सरकार उनपर ज़ुल्म ढ़ा रही है जिसको हम कतई सहन नहीं करेंगे। वह बच्चे हैं और उन्हें आतंकवादी साबित करने पर लगी है यह हुकूमत।

ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई।  बेटियों को मार रहे हैं। केंद्र में हुकूमत कर रहे लोगों को इतनी शर्म भी नहीं बची है।  बच्चों को मार रहे हैं। गोलियां मार रहे हैं।
देश में आए दिन हिंसक हमला हो रहा है। वहीं संसद में जैसे ही अनुराग ठाकुर खड़े हुए। विपक्ष ने 'गोली मारना बंद करो' के नारे लगाए।
हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस दौरान सभी विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. इसके बावजूद उनकी नारेबाजी जारी है।
 

 

 

 

 

Exit mobile version