सभी खबरें
चीन में कोरोना की दहशत, सरकार ने लागू की कठोर पाबंदियों, जनता में खौफ
इंटरनेशनल डेस्क : चीन में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन का संघाई शहर इस समय पूरी तरह से कोरोना की चपेट में और यहां हालात बेकाबू हो गए हैं।
बता दें कि शंघाई चीन में सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक है।
वहीं, संक्रमण से बचाव के लिए चीन की सरकार ने शंघाई में कई तरह की पाबंदिया लगाना शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के संक्रमण के चलते मां-बाप को बच्चों से दूर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बच्चों और मां बाप अलग अलग क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है।
सरकार इतनी कठोर हो गई है कि बच्चों मां बाप की लोकेशन तक नहीं दी जा रही है। वहीं, चीनी सरकार की कठोर पाबंदियों को देखकर जनता के मन में खौफ बना हुआ है।