युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने खुद ही स्वीकारा, परंपरागत युद्ध में जीत नहीं सकेगा पाकिस्तान
अक्सर युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि पाकिस्तान परंपरागत युद्ध में जीत नहीं सकेगा | दरअसल, शनिवार के दिन एक इंटरव्यू में इमरान खान ने मान लिया है कि उनका देश भारत से परंपरागत युद्ध जीत नहीं सकता है | उन्होंने आगे कहा कि जब भी दो परमाणु शक्ति संपन्न देश पारंपरिक युद्ध लड़ते हैं तो इसके परमाणु युद्ध से समाप्त होने की संभावना रहती है |
वहीं, सेना द्वारा एलओसी के पास तैनाती में तेजी ला दी गई है | उतरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं | इसके अलावा, ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का कहना है कि यूएन के पहले संकल्प से कर दिया गया है कि पिओके जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है | पीओके को जम्मू-कश्मीर में मिलना चाहिए | इसके तहत सेना को पीओके खाली कर देना चाहिए |