
कल यानी 22 नवंबर को जॉन अब्राहम,अरशद वारसी की अगली फिल्म 'पागलपंती' का ट्रेलर रिलीज़ होगा. इसकी जानकारी निर्देशक अनीस बज़्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. जिसमें अनिल कपूर,पुलकित सम्राट,इलियाना डिक्रूज़,कृति खरतबंदा,सौरभ शुक्ला और उर्वशी रौतेला भी नज़र आएँगी.
अनीस इससे पहले वेलकम,सिंह इज़ किंग और नो एंट्री जैसी सफल कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इसके निर्माता भूषण कुमार,कृष्ण कुमार,अभिषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक है. फिल्म अगले महीने 22 नवंबर को रिलीज़ होगी.