सभी खबरें

Delhi : 106 दिन बाद जेल से लौटे P.Chidambaram ने ऐसे ली Modi Sarkar की क्लास, पढ़े यहां 

नई दिल्ली / खाईद जौहर – देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी हैं। जेल से जमानत पर रिहा होने के 106 दिन बाद गुरुवार को पी चिदंबरम ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पी चिदंबरम ने कहा कि “मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने का आदेश पारित किया। मैंने 106 दिनों के बाद आजादी की सांस ली हैं। 

इस दौरान पी चिदंबरम ने मोदी सरकार का जमकर घेराव किया। लगातार गिर रहीं अर्थव्यवस्था को लेकर पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की जमकर क्लास ले डाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर खामोश हैं। पीएम ने इस मामले पर झांसा देने के लिए इसे अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया हैं। 

पी चिदंबरम ने कहा कि जीडीपी लगातार घट रही है। 8 से 7, 7 से 6.6, 6.6 से 5.8, 5.8 से 5 और 5 से गिरकर जीडीपी 4.5 पर आ गई हैं। ये सरकार के अच्छे दिन हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली होंगे कि अगर साल के अंत तक GDP 5 फीसदी को छू ले। 

उन्होंने कहा, ''अर्थव्यवस्था को मंदी से लोगों को बाहर लाया जा सकता है, लेकिन यह सरकार ऐसा करने में असमर्थ हैं। इस दौरान पी चिदंबरम ने वर्तमान सरकार और पूर्व में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के बीच तुलना करते हुए कहा, “2004 और 2014 के बीच यूपीए ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। जबकि एनडीए ने 2016 तक लाखों लोगों को गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिया हैं। 

“ऐसे तमाम खबरों को आसानी से समझने के लिये बने रहें द लोकनीति के साथ। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button