ताज़ा खबरेंसभी खबरें
P: आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, इन्हे मिला टिकट…
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें आप ने कुल 29 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के दूसरी लिस्ट में कुल 29 नाम शामिल हैं। जिसमें अभिनेत्री चाहत पांडे को दमोह से आप ने उम्मीदवार बनाया है। बिजावर से अमित भटनागर और छतरपुर से भागीरथ पटेल को टिकट मिला है। सिवनी मालवा से आप के प्रवक्ता सुनील गौर को टिकट मिला है. भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद और नरेला से रईसा मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बीजेपी से आम आदमी पार्टी में आई पूर्व विधायक ममता मीना को आप ने टिकट दिया है. ममता मीना को चाचौड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर ममता मीना नाराज होकर पार्टी छोड़ी थी।