भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के किसानों को बड़ा उपहार देने जा रहे हैं। सीएम कमलनाथ उद्योग जगत को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में उद्यानिकी क्षेत्र का प्राथमिकता होगा। उनके इस फैसले से प्रदेश के किसानों के बहुत लाभ होगा। प्रदेश में ' एंग्री व्यापार ' ऑनलाइन मार्केटरिंग व्यवस्था जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इसके लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया हैं।
दरअसल सीएम कमलनाथ ने विभागीय समीक्षा बैठक की हैं। इस बैठक में खाद्य – बीज प्रदाय की मुख्य व्यवस्था करने के लिए तैयारीयाँ रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों के लिए उचित मूल्य दिलाने के लिए , ऑनलाइन मार्केटिंग की व्यवस्था सुधारने का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन में सहकारी संस्थाओं का अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल सोसायटीज के माध्यम से 24.76 लाख किसानों से 120.36 लाख मीट्रिक टन कृषि उत्पादों को उत्पादन हुआ था ।