Bhopal Desk
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की तिथि 16 मई तक के लिए बढ़ा दी है। हालांकि परीक्षा की तिथि में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। वहीं परीक्षा फीस जमा करवाने की तिथि 16 मई ही रहेगी। परीक्षा का आयोजन 15 से 20 जून तक कराया जाएगा। इसके लिए पहले से परीक्षा केंद्र तय हैं।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद 23 मई तक भरे गए फॉर्म में सुधार या बदलाव करने का समय दिया जाएगा। इस बारे में एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट दिया जा रहा है। आवेदन के लिए बढ़ाई गई समयसीमा से प्रदेश भर के वे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे, जो किसी कारण आवेदन नहीं कर पाए थे।