MP:- आज से पूरे मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास रद्द, यह बड़ी वजह आई सामने

MP:- आज से पूरे मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास हुई रद्द, यह बड़ी वजह आई सामने

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :– आज से पूरे मध्य प्रदेश में ऑनलाइन क्लास शुरू होने वाली थी. पर क्लासेस को रद्द कर दिया गया है. बताते चलें की ऑनलाइन क्लास को लेकर सरकारी एजेंसियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. ऑनलाइन क्लासेज दूरदर्शन और ऐप शुरू होने वाली थी, जिसके माध्यम से बच्चे अपने घर पर बैठे पढ़ाई कर सकते थे इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि उन्हें असाइनमेंट भी सबमिट करना होगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग ने इस ऑनलाइन क्लास को अब रद्द कर दिया है. आज सुबह 7:00 बजे से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास नहीं शुरू हो सकी.. ऐसा कहा जा रहा है कि अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर ऑनलाइन क्लास माशिम आयोजित कर रहा था. जिसके बाद ऑनलाइन क्लास को रद्द किया गया.स्कूली शिक्षा विभाग ने कहा कि स्कूलों को मान्यता परीक्षा संचालन और रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल का प्रमुख काम है.
 ऑनलाइन क्लासेस की पहल माशिम के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने की थी. यह ऑनलाइन क्लास को लेकर पूरा विवाद अफसरों के बीच तकरार की वजह से पैदा हुआ… बताते चलें कि स्कूलों में अध्यापन का जिम्मा लोक शिक्षण संचालनालय के पास है.

Exit mobile version