Corona Virus Update : निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए थे प्रदेश के 107 लोग ,सभी कि हो गई है पहचान

Bhopal Desk ,Gautam Kumar

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। इनकी संख्या 107 बताई जा रही थी। अभी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई है कि इन सभी 107 लोगों की पहचान कर ली गई है। इन लोगों को अलग-अलग करके रखा गया है.

बता दें कि तबलीगी जमात का सम्मेलन नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में इस महीने की शुरुआत में हुआ था। राजधानी भोपाल के जिला अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को PTI को बताया,”हमने निजामुद्दीन मरकज में कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी 107 लोगों की पहचान कर इन्हें अलग-अलग कर दिया है। इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कोई भी चिंता करने या घबराने की जरूरत शहरवासियों को नहीं है।”

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रदेश में वापस आए लोगों की पहचान करने और उन्हें अलग रखने के निर्देश अधिकारियों को पहले ही दिए थे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा था कि तबलीगी समाज के इस सम्मेलन में शामिल होने वाले 24 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश भर के हजारों लोगों ने इस विशाल सम्मेलन में भाग लिया था और कई राज्यों में यहां से लौटे लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे है। 

बता दें कि इस सिलसिले में सरकार तकरीबन 300 विदेशी लोगों को ब्लैक लिस्ट करने की बात भी कर रही है। यह मामला सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू की थी। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले 6 लोगों की तेलंगाना में और एक व्यक्ति की जम्मू-कश्मीर में संक्रमण से मौत हो गई है और कई सारे राज्यों में भी इस सम्मेलन से लौटने के बाद संक्रमित लोगों की पहचान की गई है.

Exit mobile version