उमा भारती के पत्थरबाजी पर सियासत, दिग्विजय सिंह ने कहा- आप से प्रेरणा लेकर जनता शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो, उन्हें बचाने आपको आना पड़ेगा
.jpg)
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने बयानों और कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोली उमा हमेशा ही नए-नए कारनामे करती हैं। इसी बीच बीते रवीवार को उमा भारती शराब बंदी को लेकर इतने तेवर में थी की उन्होंने अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए शराब दुकान में जाकर पत्थर मारकर शराब की बोतलें फोड़ दी। वहीं इस घटना के बाद शराबबंदी आंदोलन को हवा मिल गई वहीं मध्यप्रदेश से कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उमा के इस अंदाज पर ट्वीट करते हुए सियासत शुरू कर दी है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उमा जी, आपकी बहादुरी की मैं दाद देता हूं। यदि आप से प्रेरणा लेकर आम जनता शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो फिर उन्हें बचाने के लिए भी आपको आने आना पड़ेगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आवाज उठा रही है। अब उमा भारती आक्रामक हो चुकी हैं। शराबबंदी के मुद्दे पर वो अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ उतर आई है।