शिक्षक दिवस के मौके पर कांग्रेस पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का वार- शिवराज जी ढोंग ढकोसले बंद कर,चयनित शिक्षकों को न्याय दो

- कांग्रेस पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का भाजपा पर वार
- अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया महिला शिक्षक रोता हुआ वीडियो
- वीडियो तेजी से हुआ वायरल
भोपाल/अंजली कुशवाह: आज शिक्षक दिवस के मौके पर पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है वहीं मध्यप्रदेश में सियासत गर्म होती नजर आ रही हैं. कांग्रेस पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा हैं. ये वीडियो 18 अगस्त का हैं जब राजधानी भोपाल में चयनित शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस वीडियो में चयनित शिक्षिकाएं उठक-बैठक लगती हुई नजर आ रही हैं साथ ही एक चयनित महिला शिक्षिका नियुक्ति को लेकर मांग कर रही हैं और फूट-फूट कर रो रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
मध्य्रप्रदेश में शिक्षकों का मुंडन
इसके अलावा कांग्रेस पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने वीडियो के साथ शिवराज पर निशाना साधते हुए लिखा हैं कि- शिक्षक दिवस है और आज शिक्षकों का देश भर में सम्मान किया जा रहा है. लेकिन मध्य प्रदेश ऐसा इकलौता राज्य है जहाँ शिक्षकों को मुंडन करवाना पड़ता है ,महिला शिक्षकों को उठक – बैठक लगाना पड़ती है… मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ढोंग ढकोसले बंद कर , चयनित शिक्षकों को न्याय दो॥
देखें पूरा वीडियो
आज #शिक्षक_दिवस है और आज शिक्षकों का देश भर में सम्मान किया जा रहा है…
लेकिन मप्र इकलौता राज्य है जहाँ शिक्षकों को मुंडन करवाना पड़ता है , महिला शिक्षकों को उठक – बैठक लगाना पड़ती है…
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ढोंग ढकोसले बंद कर , चयनित शिक्षकों को न्याय दो॥ pic.twitter.com/7E6VV8W0jV
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) September 5, 2021
क्या हैं पूरा मामला
बता दें की चयनित शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा 18 अगस्त को बीजेपी हेड ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जहाँ चयनित शिक्षिकाएं थाली में राखी लेकर आई थी और विरोध प्रदर्शन कर रही थी. संघ ने ऐलान किया था कि महिला चयनित शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बाधेंगी और नियुक्ति पत्र की मांग करेंगी. चयनित शिक्षकों को लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई. अभी तक उनको नियुक्ति नहीं मिली है.
कांग्रेस ने किया था समर्थन
चयनित शिक्षक संघ के इस विरोध प्रदर्शन का मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पूरा समर्थन किया था. इस दौरान कांग्रेस से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और चयनित शिक्षिकाओं से राखी बंधवाई थी.