ओमकार सिंह मरकम और जीतू पटवारी ने भी की इंदौर में घटित कृत्य की निंदा

भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- कल इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लोगों ने जो दुर्व्यवहार किया उसके बाद लगातार नेता उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. ओमकार सिंह मरकम ने ट्वीट के जरिए इंदौर में हुए कृत्य की कड़ी निंदा की है. 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी जिस प्रकार अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर इस भीषण महामारी में मानव सेवा में लगे हुए हैं. यह सभी स्वास्थ्य कर्मी हमारे लिए भगवान समान हैं. कल इंदौर में जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया गया मैं उस घटना की कठोर निंदा करता हूं, 

 जीतू पटवारी ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की है. जीतू पटवारी ने कहा कि इस घटना से पूरा इंदौर शहर शर्मसार हुआ है. 

 साथ ही साथ सज्जन सिंह वर्मा इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इंदौर में कल टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व पथराव कि मैं कठोर निंदा करता हूं. कोरोना जैसी गंभीर महामारी से निपटने के लिए दोषियों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए

Exit mobile version