चुनाव के दौरान अखिलेश यादव के संपर्क में आए अफसरों की कुर्सी ख़तरे में! सरकार तैयार करवा रही है सूची 

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 अलग तेवर में नजर आ रही है। खबर है कि सरकार आईएएस और आईपीएस अफसरों की सूची तैयार करवा रही है जो चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के खेमे से कनेक्शन साधने लगे थे। बताया जा रहा है कि इस बार सरकार की निगाह छोटी मछलियों पर नहीं बड़ी मछलियों पर हैं, वह फिर चाहे जिले के डीएम हो, कप्तान हो या फिर अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसर। माना जा रहा है कि जल्द कुछ और आईएएस और आईपीएस के साथ-साथ बड़े अफसर तबादला या कार्रवाई की जद में आएंगे। 

दरअसल, कई बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान ये कहा था कि इस सरकार के कई अफसर अब उनको सूचना दे रहे हैं, उनके संपर्क में आने की कोशिश में हैं। 

वहीं, सरकार के यह तेवर देखकर उन जिलों के डीएम, एसपी और कमिश्नर में दहशत है जिनके खिलाफ जन आक्रोश है। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर लगाम नही कसी जा सकी। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के मामले में भी अफसरों की कुर्सियां हिली है। माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में भी नई सरकार बड़े अफसरों पर कार्रवाई करेगी। 
 

Exit mobile version