जबलपुर : शहर में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, शासन प्रशासन अलर्ट पर

मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) के बाद अब जबलपुर शहर (Jabalpur City) में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यहां 5 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected Peoples) की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ। 

बता दे कि जिले में अब तक कोरोना के 115 पॉजिटिव कैस (Positive Cases) हो चुके हैं। जबकि 3 लोग इसकी चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, 90 की हालत स्थिर है, तो 15 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

वहीं, इन बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन प्रशासन भी अलर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर (MP) से कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3138 हो गई हैं। जबकि प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 185 हो चुकी हैं।

Exit mobile version