अब ये BJP MLA पाए गए Corona से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों की जुटाई जा रही है जानकारी ….
पानीपत : देशभर में फैला कोरोना वायरस अब आम हो चूका हैं। अब कोरोना की चपेट में राजनेता तक आने लगे हैं। कई दिग्गज नेता अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अब कोरोना का केहर बीजेपी खेमे में जा गिरा हैं। मालूम हो कि देश के गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कितने विधायक, मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
इसी कड़ी में अब खबर हरियाण के पानीपत (ग्रामीण) से जहां भाजपा विधायक महीपाल ढांडा रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए सभी लोगों में हड़कंप मच गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 20 लोग चंडीगढ़ में उनके संपर्क में आए हैं। इनमें कितने विधायक व अन्य लोग हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, विधायक दल की बैठक में उनके विधायकों के संपर्क में आने की जानकारी मिली हैं। बताया यह भी जा रहा है कि बीते दो दिनों में वो कई और लोगों के भी संपर्क में आए थे।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक महीपाल ढांडा ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क से आए लोगों से अपील भी की हैं। विधायक महीपाल ढांडा ने लिखा, ‘पिछले 2 दिन से तबीयत खराब होने पर मैंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन मेरा अनुरोध है कि जो भी साथी पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, उनमें से अगर फिलहाल किसी को कोई दिक्कत है तो कृप्या खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं।