अब मोबाइल बताएगा कि आप कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए या नही
कोरोना से निपटने का प्रयास पूरा विश्व करने में एकजुट हो चुका है जिसकी वजह से हर जगह अलग-अलग तकनीक अपनाई जा रही है इसी कड़ी राज्य सरकारें तो मोबाइल ऐप्स की मदद ले ही रहीं हैं अब भारत सरकार ने फ़ैसला किया है कि वो भी इसके लिए एक नए मोबाइल ऐप की मदद लेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम का एक ऐप बनाया है जो ब्लूटूथ और जीपीएस के ज़रिए आपको चेतावनी दे सकता है. यदि आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो ये ऐप आपको इसके बारे में जानकारी देगा. बता दें कि ये ऐप एंड्रॉएड और आईफ़ोन के लिए बनाया गया है और इसके ज़रिए व्यक्ति कोरोना वायरस से जुड़ी दूसरी जानकारी भी प्राप्त कर सकता है.