नई दिल्ली – मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में 'आप' ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी ने बाकी के 8 सीटों पर कब्जा जमाया वहीं कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई। दिल्ली चुनाव के बाद अब सबकी नज़रे बिहार में होने वाले चुनाव पर टिक गई हैं। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में दिल्ली चुनाव के नतीजों को देखते हुए इस बात पर अटकलें तेज़ हो चली है कि अब बिहार चुनाव में क्या होगा?
इन सब के बीच एक बार फिर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार का घेराव कर डाला हैं। इतना ही नहीं अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल भी हो रहा हैं। बिहार चुनाव को लेकर अनुराग कश्यप का ट्वीट सुर्खियों में आ गया हैं।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट करते हुए लिखा की – “बाकी अब बिहार का हिंदू खतरे में आने वाला है, टुकड़े टुकड़े वाले वहां भी आने वाले हैं। बाकी उनके ऊपर हैं। बता दे कि उनके इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बाक़ी अब बिहार का हिंदू ख़तरे में आने वाला है , टुकड़े टुकड़े वाले वहाँ भी आने वाले हैं । बाक़ी उनके ऊपर है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 11, 2020