भोपाल : उत्तर प्रदेश की तरह अब मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकरों पर लगाम लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा से इसको लेकर चर्चा की है।
कहा जा रहा है कि मंत्रायल में इसको लेकर एक प्रजेंटेशन भी मुख्यमंत्री को दिखाई गई है।जिसके बाद अब इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज कोई घोषणा कर सकते हैं। यदि निर्णय लागू होता है तो इसके बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाया या फिर उनकी आवाज नियंत्रित की जा सकती है।