अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिलेंगे कागज पर छपे हुए बिल, होगा 20 रुपए का फ़ायदा, ये है वजह 

भोपाल : राजधानी भोपाल के 5.44 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब कागज पर छपे हुए बिल नहीं मिलेंगे। ये व्यवस्था अब बिजली कंपनी ख़त्म करने का रहा है, इसके ऐवज में अब बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस, वॉट्सएप व ई -मेल के माध्यम से बिजली बिल दिए जाएंगे। यह पीडीएफ फार्मेट में रहेंगे। इनमें बिजली खपत संबंधी सभी जानकारियां रहेगी।

इसके लिए बिजली कंपनी तैयारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार  पायलट के तौर पर यह व्यवस्था शहर में 1 अप्रैल से लागू होगी। पायलट के तौर पर अप्रैल में यह व्यवस्था भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में शुरू की जाएगी। इससे हर महीने बिलों की स्टेशनरी पर खर्च होने वाले 37.50 लाख रुपए बचेंगे।

वही, दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को इसका फ़ायदा मिलेगा। यदि उपभोक्ताओं ड्यू डेट से पहले ऑनलाइन मोड से बिल का पेमेंट करते है तो उन्हें 20 रुपए की छूट दी जाएगी।

हालांकि, बिजली कंपनी के पास 95% उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। 5% के नंबर अप्रैल तक रजिस्टर्ड करने का दावा भी कंपनी ने किया है। 

Exit mobile version