महाराष्ट्र – कोरोना संकटकाल के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति गरमा गई हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि राज्य में सरकार खतरे में हैं। चर्चा यहां तक है कि बीजेपी महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की तैयारी में हैं। चाहे वह शिवसेना (Shivsena) के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करे या फिर बगैर शिवसेना के। लेकिन, अचानक जिस तरह से महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदल रहा है उससे साफ स्पष्ट है कि कोई न कोई खिचड़ी जरूर पक रही हैं।
दरअसल, आज बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Bhagat Singh Koshyari ) से उनके आवास पर मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर एक गुप्त बैठक हुई हैं। इस बैठक में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) मौजूद रहे। इन तीनों के बीच गुप्त बैठक हुई।
इस बैठक के बाद से राज्य में सियासी हलचल अचानक तेज हो गई हैं।
बताते चले कि करीब 20 दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) चंद्रकांत पाटील और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच एक अहम बैठक हुई थी। इसके बाद से ही उद्धव सरकार (Uddhav Government) बीजेपी के निशाने पर हैं। इतना ही नहीं पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) संसट से जूझ रहा है। इस खतरनाक वायरस को लेकर सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र (Maharashtra) में है। इसको लेकर भी बीजेपी राज्य की सरकार पर हमलावर हैं।