पीएससी के आवेदकों को उम्र सीमा में राहत नहीं, आज आवेदन का आखिरी दिन
mp/आयुषी जैन-:
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 की घोषणा के बाद भर्ती प्रक्रिया का इंतजार करने वालों ने राहत की सांस ली वहीं बड़ी संख्या में तैयारी करने वालों को निराशा हाथ लगी है ये वो लोग होंगे जो 1 जनवरी 2020 को 40 साल की उम्र पार कर लेंगे।
- हम आपको बता दें पिछली परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2018 से की गई थी इसके आधार पर जनवरी 2019 की के मान से गणना की उम्मीद थी.
- 40 साल उम्र पूरी करने वाले दावेदारों में कई ऐसे हैं जो अन्य सरकारी विभागों में सेवा दे रहे हैं।
भर्ती प्रक्रिया 533 पदों के लिए हो रही है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान पीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है जिसके परीक्षा केंद्र इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर सहित अन्य 52 शहर होंगे.
प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने उम्र सीमा में राहत की घोषणा की थी किंतु पीएससी को इस संबंध में अब तक कोई आदेश नहीं मिले हैं इससे हजारों उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए कर पा रहे हैं. पीएससी ने पहले मिले भर्ती नियमों का हवाला देकर राहत देने से साफ मना किया है.
पीएससी सचिव रेनू पंत ने कहा है शासन के आदेश के बगैर भर्ती नियमों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता गौरतलब है कि आवेदन की लिंक सोमवार को बंद हो जाएगी।