आखिर क्यों नहीं है UP BJP चुनाव स्टार प्रचारक में MP के कोई भी नेता का नाम?

आखिर क्यों नहीं है UP BJP चुनाव स्टार प्रचारक में MP के कोई भी नेता का नाम?

 

 

भोपाल:- उत्तर प्रदेश का चुनावी बिगुल बज चुका है. अप चुनाव उत्तर प्रदेश का है तो पूरे देश भर में हलचल तो रहेगी ही.

 इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सब कुछ तो ठीक था लेकिन इन स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश से किसी भी दिग्गज नेता का नाम नहीं शामिल किया गया.

 फिर क्या था.. सियासत शुरू हो गई. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

 कांग्रेस ने कहा कि कि पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम देखते हुए प्रदेश के नेताओं को यूपी चुनाव से दूर रखा जा रहा है. वहां हवा फैल गई है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का खेल खत्म हो गया है.

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेताओं को इसलिए यूपी नहीं बुलाया जा रहा है क्योंकि वहां हवा फैल गई है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. बीजेपी का ऐसे लोगों को बुला कर क्या फायदा. ऐसे में एमपी के नेता यहां भी अपना खेल खत्म कर देंगे. इस पर प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यूपी के चुनाव में एमपी बीजेपी पूरी तरह सक्रिय है. पहले के चुनाव में भी मध्य प्रदेश के नेता प्रचार करने गए थे. बीजेपी के नेता चुनाव का प्रबंधन संभाल रहे हैं. कांग्रेस की तरह बीजेपी काम नहीं करती. इसलिए उनकी सोच उन्हें मुबारक…

 सियासत जारी है. एक दूसरे पर हमला करने के लिए दोनों ही पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ती. आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. देखना होगा कि उत्तर प्रदेश की कुर्सी किसके हाथ लगती हैं.

Exit mobile version