चाहें कितनी ही कुर्बानियां देनी पड़ें हम अपना हक लेकर रहेंगे दोबारा दी मुंडन की चेतावनी – अतिथि विद्वान
चाहें कितनी ही कुर्बानियां देनी पड़ें हम अपना हक लेकर रहेंगे दोबारा दी मुंडन की चेतावनी अतिथि विद्वान
मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ चला आ रहा अतिथि विद्वानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। आज बुधवार को अतिथि विद्वानों के प्रदर्शन को भोपाल के शाहजहानी पार्क में 87 दिन पूरे हो चुके हैं फिर भी राजधानी में सरकार अतिथि विद्वानों को लगातार अनदेखा कर रही है जिससे कि सरकार के प्रति अतिथि विद्वानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में अतिथि विद्वानों ने सरकार को जमकर घेरा है। अतिथि विद्वानों ने इसके विरोध में दोबारा मुंडन कराने की बात कही है इसके लिए 2 मार्च की तारीख को चुना गया है। अतिथि विद्वानों के द्वारा कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा गया जिसमें कहा गया कि अतिथि महिला विद्वान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बयान पर सवाज उठाए गए हैं जिसमें कहा कि बीजेपी के कहने से यह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही जिन पीएससी चयनित को मंत्री जी ने अतिथि विद्वानों के स्थान पर नियुक्तियां दी तो क्या वह लोग कांग्रेसी हो गए जबकि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएससी की परीक्षा को व्यापम 2 का नाम दिया था अतिथि विद्वान अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर कहा कि जब वह लोग कांग्रेस के किसी भी अधिकारी या मंत्री से मिलते हैं तो तो उनके द्वारा यह कहा जाता है कि आप लोग अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दीजिए आपका नियमितीकरण कर दिया जाएगा परंतु कांग्रेस के उच्च शिक्षा मंत्री ने हम अतिथि विद्वानों के साथ इतना छलावा किया है जब तक लिखित आदेश सरकार के द्वारा हमें नहीं दे दिया जाता तब तक हम लोग धरना समाप्त नहीं करेगी चाहे हमें कितनी ही कुर्बानियां देनी पड़े।