कोई भी नेता उकसाने या विभाजन वाले बयान न दें- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

कोई भी नेता उकसाने या विभाजन वाले बयान न दें- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

कोरोना का संक्रमण लगातार देश में बढ़ता जा रहा है वही जबसे मरकज़ के लोगों के बाहर आने का पता चला है तबसे लेकर अब तक हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक उछाल देखा गया है इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया है। बता दें कि अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे कोरोना संक्रमण को धार्मिक रंग न दें. दिल्ली में तब्लीग़ी जमात के मरकज़ में हुए कार्यक्रम से कोरोना फैलने की ख़बरों के बाद जेपी नड्डा का ये बयान आया है. रिपोर्टों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से एक चौथाई तब्लीग़ी जमात से जुड़े हैं. गुरुवार शाम पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी नेता उकसाने वाला या विभाजन करने वाला बयान न दे. बैठक में शामिल एक पदाधिकारी ने अख़बार को बताया कि नड्डा ने बैठक में कहा, “वायरस और इस बीमारी ने दुनियाभर में सभी धर्मों के लोगों को बराबर प्रभावित किया है, कोई भी ऐसा बयान न दे या टिप्पणी न करे जो उकसाने वाला हो. हमें वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुट रहना है.”

 

Exit mobile version