स्कूल कॉलेज को लेकर अभी कोई फैसला नहीं, दो तीन दिन में आएगा निर्णय
स्कूल कॉलेज को लेकर अभी कोई फैसला नहीं, दो तीन दिन में आएगा निर्णय
भोपाल/शिवेंद्र तिवारी :- कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है देश में पिछले 24 घंटे में 1.80 लाख से ज्यादा केस आए है वहीँ मध्यप्रदेश में 2300 से अधिक केस सामने आए है जिसमे 286 बच्चे संक्रमित पाए गए है कोरोना लगातार नए नए स्वरूपों में बढ़ता जा रहा है मध्यप्रदेश में 50% छमता के साथ स्कूल खुले हुए है जबकि बच्चे भी लगातार संक्रमित हो रहे है जिसमें भोपाल में 86, इंदौर में 150 बच्चे संक्रमित है कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों की ओर पाबंदियां लगाई जा रही है कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए और नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
दो से तीन दिन में बंद होंगे स्कूल
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता देख सीएम शिवराज ने बुलाई थी समीक्षा बैठक जिसके बाद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि समीक्षा कर रहे है सही समय आने पर निर्णय लिए जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक हुई है हमने बैठक में 8 वीं तक स्कूल बंद करने का प्रस्ताव रखा था जिसमें मुख्यमंत्री ने दो तीन दिन में निर्णय लेने के लिए कहा।
जानें कहा लगा मिनी लॉकडाउन
महाराष्ट्र में 2 लाख और दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है महाराष्ट्र में स्कूल कॉलेज 15 फरवरी तक बंद कर दिए गए है लेकिन ऑफिस खोलने की इजाजत है सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक भी धारा 144 लागू रहेगी, किले, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क अगले आदेश तक बंद रहेंगे इसे मिनी लॉकडाउन कहा जा रहा है।