निज़ामुद्दीन SHO ने मरकज़ में पहले ही दे दी थी चेतावनी, वीडियों हुआ वायरल

निज़ामुद्दीन SHO ने मरकज़ में पहले ही दे दी थी चेतावनी, वीडियों हुआ वायरल

निज़ामुद्दीन के तबलीगी ज़मात में ठहरे लोगों को लगातार अस्पताल में भर्ती करके चेकअप करवाया जा रहा है जिसकी वजह से कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में बहुत ज्यादा उछाल दर्ज़ किया जा रहा है। बता दें कि अब तक 1888 लोगों को निकाला जा चुका है. 441 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. इस मामले में लॉकडाउन के बावजूद हज़ारों लोगों को इकट्ठा करने के लिए जमात के सात-आठ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक चिट्ठी भेजकर स्वास्थ्य मंत्रालय को दिल्ली की 18 मस्जिदों की लिस्ट दी है, जहां तबलीगी जमात के मरकज़ के जुडे लोग ठहरे थे. बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना के 50 नए मरीज़ मिले, जिनमें 45 यहीं से गए थे.

SHO ने दी थी चेतावनी

वीडियो में आप देख सकते है कि एसएचओ मरकज के सदस्यों से बार-बार कह रहे हैं कि सभी धार्मिक स्थल बंद हैं और एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते. वह मरकज के सदस्यों से कह रहे हैं कि इसके बावजूद उनकी इमारत में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं और यदि वे पुलिस की बात नहीं मानेंगे तो पुलिस को उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. वीडियो में पुलिस अधिकारी मरकज के सदस्यों को क्षेत्र को खाली करने का एक नोटिस भी दिखा रहे हैं.

 

Exit mobile version