निर्भया के दोषियों के पास खत्म हुए बचने के कानूनी विकल्प, आज पटियाला कोर्ट में सुनवाई

निर्भया के दोषियों के पास खत्म हुए बचने के कानूनी विकल्प, आज पटियाला कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के पटियाला हाउस में निर्भया केस की आज एक बार फिर सुनवाई होने जा रही है। जी हां दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के हत्यारों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग वाली तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के परिवार की अर्जी पर आज आदेश सुना सकती है. इतने सालों का इंतज़ार शायद आज खत्म हो जाए इसकी उम्मीद लगाई जा रही है। क्योंकि सब्र का इम्तिहान निर्भया के माता-पिता कई सालों से दे रहे है लेकिन अब एक पिता और मां की आंखें एक नज़ारा देखना चाहती है और वो अपनी बेटी के आरोपियों को फांसी पर लटकते हुए। खैर इस दिन का इंतजार पूरा देश कर रहा है।

आरोपियों के बचने के कानूनी विकल्प खत्म

अगर आज अदालत निर्भया के चारों हत्यारों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करती है तो यह चौथा डेथ वारंट होगा. निर्भया का परिवार उम्मीद कर रहा है कि यह इन दोषियों के खिलाफ आखिरी डेथ वारंट होगा, और इस डेथ वारंट में जो दिन और वक्त मुकर्रर किया जाएगा उस दिन निर्भया के हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकाया जा सकेगा. क्योंकि निर्भया के सभी हत्यारों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं ऐसे में अब उनकी फांसी ज्यादा दूर नहीं है. सुनवाई दोपहर दो बजे होगी. दोषियों के सभी कानूनी और संवैधानिक विकल्प बुधवार को खत्म होने के साथ कल राष्ट्रपति ने चौथे दोषी पवन की दया याचिका खारिज कर दी. ऐसे में अब चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी करने में कोई बाधा नहीं है.

 

Exit mobile version